उत्तरप्रदेश : दुकान का ताला तोड़ की चोरी, डिप्टी सीएम का रिश्तेदार निकला पीड़ित

By: Ankur Tue, 03 Nov 2020 8:08:48

उत्तरप्रदेश : दुकान का ताला तोड़ की चोरी, डिप्टी सीएम का रिश्तेदार निकला पीड़ित

बेखौफ अपराधी आए दिन अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं और रात के अंधेरे में चोरी कर रहे हैं। रविवार देर रात चोरों ने लखनऊ में चौक थानाक्षेत्र के यहियागंज इलाके में डिप्टी सीएम के करीबी रिश्तेदार की दुकान का ताला तोड़कर नकदी पार कर दी। वारदात के दौरान ही चोरों ने आसपास के इलाके में दो सौ मीटर के दायरे में चार दुकानों के ताले तोड़े। दो दुकानों से नकदी व सामान चोरी होने की पुष्टि हुई है।

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के करीबी रिश्तेदार कैलाश नाथ शर्मा की चौक थानाक्षेत्र के यहियागंज में रद्दी की दुकान है। रविवार रात को कैलाश की दुकान का ताला चोरों ने तोड़ दिया। अंदर कैशबॉक्स में रखी नकदी साफ कर दी। इसी दुकान में 2018 में भी चोरी हो चुकी है।

चोरों को दुकान में नकदी कम मिली तो पास के अनुज गुप्ता के मेटल स्टोर का ताला तोड़ दिया। वहां गल्ले से दो हजार रुपये व मंदिर में रखे कुछ चांदी के सिक्के भी साफ कर दिए। पास में तिरूपति मेटल स्टोर और विपिन साहू की दुकान का ताला तोड़ा लेकिन सेंट्रल लॉक खोलने में नाकाम रहे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद

प्रभारी निरीक्षक चौक विश्वजीत सिंह के मुताबिक, कैलाशनाथ शर्मा व अनुज गुप्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अनुज की दुकान से 2000 रुपये, चांदी के चार -पांच सिक्के और कैलाशनाथ शर्मा की दुकान से 500 रुपये चोरी होने की पुष्टि हुई है। सीसीटीवी कैमरे में एक चोर की तस्वीर साफ मिली है। पुलिस फुटेज के आधार चोर की तलाश कर रही है। वारदात का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# चंडीगढ़ : व्यापारी को किया टायर पंचर का इशारा, गाड़ी से उतरते ही बाइक सवार ले उड़े बैग और ब्रीफकेस

# हिमाचल प्रदेश : विवाहिता के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला हेडकांस्टेबल, मुकदमा दर्ज कर किया निलंबित

# दिल्ली : बड़े गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दिन को करते थे काम, रात में देते चोरी को अंजाम

# आगरा : 5 मुस्लिम धर्मस्थलों पर पोता गया भगवा रंग, CCTV फुटेज चेक कर रही पुलिस

# हापुड़ : कूरियर ब्‍वॉय बना 'साइको', जींस-कुर्ता पहने लड़कियों पर करने लगा ब्‍लेड से हमला, जाने क्या थी वजह?

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com